प्रार्थना हिंदी
School Prayer in Hindi
Hindi Prarthana Lyrics
आज का लेख हिंदी प्रार्थना ( Prayer in Hindi | Prarthana in Hindi | Hindi Prarthana Lyrics ) के बारे में है। स्कूल में हिंदी प्रार्थनाओं ( Hindi Prarthana for school | School prayer in hindi ) का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। वहां छात्रों के लिए लिखित रूप में हिंदी प्रार्थनाएं ( Hindi Prarthana written / Hindi Prarthana lyrics ) भी व्यापक रूप से पसंद की जाती हैं। सुनने और चाल-ढाल ( Hindi Prarthana Songs ) के साथ-साथ रूप के लिए भी उनकी मांग की जाती है। हमने आपको अच्छी हिंदी प्रार्थनाओं की एक सूची ( Hindi Prarthana List ) प्रदान की है।
प्रार्थना हिंदी
School Prayer in Hindi | Hindi Prarthana Lyrics
अ क्र हिंदी प्रार्थना नावे १ इतनी शक्ति हमें देना दाता २ तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो ३ रघुपति राघव राजाराम ४ सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु ५ तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो ६ आत्मश्रद्धा से भर जाऊँ ७ लक्ष्य है उँचा हमारा ८
ऐ मालिक तेरे बंदे हम, ९ हे शारदे माँ १० दया कर दान भक्ति ११ सुख के सब साथी १२ वीणा वादिनि विमल वाणी दे १३ हम को मन की शक्ति देना १४ हर देश में तू, हर भेष में तू १५ माँ सरस्वती के चरणों में १६ चंदन है इस देश की माटी १७ हे जग त्राता विश्व विधाता १८ दयालु नाम है तेरा १९ तू ही राम है, तू रहीम है
अ क्र | हिंदी प्रार्थना नावे |
---|---|
१ | इतनी शक्ति हमें देना दाता |
२ | तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो |
३ | रघुपति राघव राजाराम |
४ | सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु |
५ | तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो |
६ | आत्मश्रद्धा से भर जाऊँ |
७ | लक्ष्य है उँचा हमारा |
८ | ऐ मालिक तेरे बंदे हम, |
९ | हे शारदे माँ |
१० | दया कर दान भक्ति |
११ | सुख के सब साथी |
१२ | वीणा वादिनि विमल वाणी दे |
१३ | हम को मन की शक्ति देना |
१४ | हर देश में तू, हर भेष में तू |
१५ | माँ सरस्वती के चरणों में |
१६ | चंदन है इस देश की माटी |
१७ | हे जग त्राता विश्व विधाता |
१८ | दयालु नाम है तेरा |
१९ | तू ही राम है, तू रहीम है |
इतनी शक्ति हमें देना दाता
Itani Shakti Hame Dena Data
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना
दूर अज्ञान के हो अँधेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जीतनी भी दे भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसी का किसी से
भावना मन में बदले की हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना
हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें क्या किया है अर्पण
फूल खुशियों के बांटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाए मधुबन
ओ.. अपनी करुणा को जल तू बहा के
करदे पावन हर एक मन का कोना
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना
तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो
Tum Hi Ho Mata Pita Tumhi Ho
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे ,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे ॥
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे ,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे ॥
तुम ही हो नईया, तुम ही खिवईया ,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो ॥
तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो ,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं ,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ॥
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं ,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ॥
दया की दृष्टि, सदा ही रखना ,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
हे पण पहा :- देशभक्ति गीत
रघुपति राघव राजाराम
Raghupti Raghav Rajaram
रघुपति राघव राजाराम,
पतित पावन सीताराम
सीताराम सीताराम,
भज प्यारे तू सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,
सब को सन्मति दे भगवान
राम रहीम करीम समान
हम सब है उनकी संतान
सब मिला मांगे यह वरदान
हमारा रहे मानव का ज्ञान
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
Subah Savere Lekar Tera Nam Prabhru
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु ,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु ॥
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु ,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु ॥
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाएं हम ,
विद्या का वरदान तुम्हीं से पाए हम ॥
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाएं हम ,
विद्या का वरदान तुम्हीं से पाए हम ॥
हाँ, विद्या का वरदान तुम्हीं से पाए हम ,
तुम्ही से है आगाज़ तुम्हीं से अंजाम प्रभु ॥
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु ,
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु ॥
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु ,
गुरुओं का सत्कार कभी न भूले हम ॥
इतना बनें महान गगन को छु ले हम ,
गुरुओं का सत्कार कभी न भूले हम ॥
इतना बनें महान गगन को छु ले हम ,
हाँ, इतना बनें महान गगन को छु ले हम ॥
तुम्हीं से है हर सुबह तुम्ही से शाम प्रभु ,
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु ॥
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु ,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु ॥
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु ,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु ॥
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु ,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु ॥
हे पण पहा :- हिंदी बोधकथा
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो
Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो॥
तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे,
कोई ना अपने सिवा तुम्हारे।
तुम्ही हो नईया, तुम्ही खिवईया,
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो॥
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं।
दया की दृष्टि सदा ही रखना,
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो॥
आत्मश्रद्धा से भर जाऊँ
Aatmashradha Se Bhar Jau
आत्मश्रद्धा से भर जाऊँ, प्रभुवर ऐसी भक्ति दो।
समभावों से कष्ट सहूँ बस, मुझ में ऐसी शक्ति दो॥
कईं जन्मों के कृतकर्म ही, आज उदय में आये है।
कष्टो का कुछ पार नहीं, मुझ पर सारे मंडराए है।
डिगे न मन मेरा समता से, चरणो में अनुरक्ति दो।
समभावों से कष्ट सहूँ बस, मुझ में ऐसी शक्ति दो॥
कायिक दर्द भले बढ जाय, किन्तु मुझ में क्षोभ न हो।
रोम रोम पीड़ित हो मेरा, किंचित मन विक्षोभ न हो।
दीन-भाव नहीं आवे मन में, ऐसी शुभ अभिव्यक्ति दो।
समभावों से कष्ट सहूँ बस, मुझ में ऐसी शक्ति दो॥
दुरूह वेदना भले सताए, जीवट अपना ना छोडूँ।
जीवन की अन्तिम सांसो तक, अपनी समता ना छोडूँ।
रोने से ना कष्ट मिटे, यह पावन चिंतन शक्ति दो।
समभावों से कष्ट सहूँ बस, मुझ में ऐसी शक्ति दो॥
लक्ष्य है उँचा हमारा
Lakshya Hai Uncha Haramar
लक्ष्य है उँचा हमारा, हम विजय के गीत गाएँ।
चीर कर कठिनाईयों को, दीप बन हम जगमगाएं॥
तेज सूरज सा लिए हम, ,शुभ्रता शशि सी लिए हम।
पवन सा गति वेग लेकर, चरण यह आगे बढाएँ॥
हम न रूकना जानते है, हम न झुकना जानते है।
हो प्रबल संकल्प ऐसा, आपदाएँ सर झुकाएँ॥
हम अभय निर्मल निरामय, हैं अटल जैसे हिमालय।
हर कठिन जीवन घडी में फ़ूल बन हम मुस्कराएँ॥
हे प्रभु पा धर्म तेरा, हो गया अब नव सवेरा।
प्राण का भी अर्ध्य देकर, मृत्यु से अमरत्व पाएँ॥
हे पण पहा :- भारतीय वाद्य
ऐ मालिक तेरे बंदे हम,
Ae Malik Tere Bande Ham
ऐ मालिक तेरे बंदे हम,
ऐसे हो हमारे करम
नेकी पर चले और बदी से टले,
ताकी हँसते हुये निकले दम
ये अंधेरा घना छा रहा,
तेरा इन्सान घबरा रहा
हो रहा बेख़बर, कुछ ना आता नज़र,
सुख का सूरज छुपा जा रहा
है तेरी रोशनी में वो दम,
तो अमावस को कर दे पूनम
बड़ा कमजोर है आदमी,
अभी लाखों हैं इस में कमी
पर तू जो खड़ा, है दयालू बड़ा,
तेरी क्रिपा से धरती थमी
दिया तूने हमें जब जनम,
तू ही झेलेगा हम सब के ग़म
जब जुल्मों का हो सामना,
तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करें, हम भलाई भरें,
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम,
और मिटे बैर का ये भरम
ऐ मालिक तेरे बंदे हम,
ऐसे हो हमारे करम
नेकी पर चले और बदी से टले,
ताकी हँसते हुये निकले दम
हे शारदे माँ
He Sharade Ma
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ॥
अज्ञानता से हमें तारदे माँ ,
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ॥
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
अज्ञानता से हमें तारदे माँ ॥
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ॥
अज्ञानता से हमें तारदे माँ ,
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ॥
तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे ,
हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे ॥
हम है अकेले, हम है अधूरे ,
तेरी शरण हम, हमें प्यार दे माँ ॥
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
अज्ञानता से हमें तारदे माँ ॥
मुनियों ने समझी, गुणियों ने जानी ,
वेदों की भाषा, पुराणों की बानी ॥
हम भी तो समझे, हम भी तो जाने ,
विद्या का हमको, अधिकार दे माँ ॥
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
अज्ञानता से हमें तारदे माँ ॥
तू श्वेतवर्णी, कमल पे विराजे ,
हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजे ॥
मन से हमारे मिटाके अँधेरे ,
हमको उजालों का संसार दे माँ ॥
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
अज्ञानता से हमें तारदे माँ ॥
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
अज्ञानता से हमें तारदे माँ ॥
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ॥
दया कर दान भक्ति
Daya Kar Dan Bhakkti
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना ,
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना ॥
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना ,
हमारे ध्यान में आओ, प्रभु आँखों में बस जाओ ॥
अँधेरे दिल में आकर के, परम ज्योति जगा देना ,
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना ॥
हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा ,
सदा ईमान हो सेवा, व सेवक चर बना देना ॥
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना ,
बहादो प्रेम की गंगा दिलो में प्रेम का सागर ॥
हमे आपस में मिलजुल के प्रभो रहना सिखा देना ,
वतन के वास्ते जीना वतन के वास्ते मरना ॥
वतन पर जाँ फिदा करना, प्रभो हमको सिखा देना ,
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना ॥
हे पण पहा :- आंतरराष्ट्रीय हिंदी दिन
सुख के सब साथी
Sukh Ke Sab Sathi
सुख के सब साधी, दुःख में न कोई ,
मेरे राम, मेरे राम ॥
तेरा नाम इक सांचा, दूजा न कोई ,
जीवन आनी-जानी छाया ॥
झूठी माया झूठी काया ,
फिर काहे को सारी उमरिया ॥
पाप की गठरी ढोए ,
ना कुछ तेरा जा कुछ मेरा ॥
ये जय-जोगी-वाला फेरा ,
राजा हो या रंक सभी का ॥
अंत एक सा होए ,
बाहर की तू माटी फांके ॥
मन के भीतर क्यों ना झाँके ,
उजले तन पर मान किया ॥
और मन की मैल ना धोई…
वीणा वादिनि विमल वाणी दे
Vina Vadini Vimal
वीणा वादिनि विमल वाणी दे ,
वीणा वादिनि विमल वाणीदे, विद्या दायिनि वन्दन ॥
जय विद्या दायिनि वन्दन ,
अरुण लोक से वरुण लहर तक गुंजारित तव वाणी ॥
ब्रह्मा विेष्णु रूद्र इन्द्रदिक, करते सब अभिनन्दन ,
जय विद्या दायिनि वन्दन ॥
तेरा भव्य भण्डार भारती, है अद्भुत गतिवारा ,
ज्यों खर्चे त्यों बढे निरन्तर, है सबका अवलम्बन ॥
जय विद्या दायिनि वन्दन ,
नत मस्तक हम माँग रहे, विद्या धन कल्याणी ॥
वरद हस्त रख हम पर जननी रहे न जग में क्रन्दन ,
जय विद्या दायिनि वन्दन ॥
हम को मन की शक्ति देना
Ham Ko Man Ki Shakti Dena
हम को मन की शक्ति देगा, मन विजय करें ,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें ॥
भेदभाव अपने दिल से साफ कर सकें ,
दोस्तों से भूल हो तो माफ कर सकें ॥
झूठ से बचे रहें, सच का दम भरें ,
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें ॥
मुश्किलें पड़ें तो हम पे इतना कर्म कर ,
साथ दें तो धर्म का, मरें तो धर्म पर ॥
खुद पे हौसला रहे बदी से न डरे ,
दूसरों की जय से पहले छुद को जय करें ॥
हे पण पहा :- विलोम शब्द
हर देश में तू, हर भेष में तू
Har Desh Me Tu
हर देश में तू, हर भेष में तू ,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ॥
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ,
तेरी रंगभूमि, यह विश्व भरा ॥
सब खेल में, मेल में तू ही तो है ,
सागर से उठा बादल बनके ॥
बादल से फटा जल हो करके ,
फिर नहर बना नदियाँ गहरी ॥
तेरे भिन्न प्रकार, तू एक ही है ,
हर देश में तू, हर भेष में तू ॥
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ॥
चींटी से भी अणु-परमाणु बना ,
सब जीव-जगत् का रूप लिया ॥
कहीं पर्वत-वृक्ष विशाल बना ,
सौंदर्य तेरा, तू एक ही है ॥
हर देश में तू, हर भेष में तू ,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ॥
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ,
यह दिव्य दिखाया है जिसने ॥
वह है गुरुदेव की पूर्ण दया ,
तुकड़या कहे कोई न और दिखा ॥
बस मैं अरु तू सब एकही है ,
हर देश में तू, हर भेष में तू ॥
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ॥
तेरी रंगभूमि, यह विश्व भरा ,
सब खेल में, मेल में तू ही तो है ॥
माँ सरस्वती के चरणों में
Ma Sarswati Ke Charno Me
माँ सरस्वती के चरणों में हम अपना शीष झुकाते हैं ,
सौगन्ध, शपथ लेकर हम सब अपना निश्चय दुहराते हैं ॥
शिक्षा मानव की पूँजी है, व्यक्तित्व इसी से बनता है ,
विद्या मन्दिर में आकर हम सब जीवन सफल बनाते हैं ॥
माँ-बाप, सखा परिवार सभी , संसार चक्र के पोषक हैं ,
हम बालक नत-मस्तक होकर उनका अहसान जताते हैं॥
माँ सरस्वती के चरणों में हम अपना शीष झुकाते हैं,
शिक्षक समाज का दर्पण है निर्माण राष्ट्र का करता है ॥
शत – शत प्रणाम, गुरु नमस्कार आशीष आपका पाते हैं ,
माँ सरस्वती के चरणों में हम अपना शीष झुकाते हैं ॥
क्या धर्म, जाति क्या वर्ण सभी ये तो समाज की रचना है ,
हम मानव है केवल मानव, बच्चे भगवान कहाते हैं ॥
माँ सरस्वती के चरणों में हम अपना शीष झुकाते हैं ,
भारत में हमने जन्म लिया, भारत ही धर्म हमारा है ॥
तन, मन, धन सब न्यौछावर कर हम ‘वन्देमातरम्’ गाते हैं ,
माँ सरस्वती के चरणों में हम अपना शीष झुकाते हैं ॥
हे पण पहा :- मुहावरे
चंदन है इस देश की माटी
Chandan He Is Desh Ki Mati
चंदन है इस देश की माटी ,
तपोभूमि हर ग्राम है ॥
हर बाला देवी की प्रतिमा ,
बच्चा बच्चा राम है ॥
हर शरीर मंदिर सा पावन ,
हर मानव उपकारी है ॥
जहॉं सिंह बन गये खिलौने ,
गाय जहॉं मॉं प्यारी है ॥
जहॉं सवेरा शंख बजाता ,
लोरी गाती शाम है ॥
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है ॥
जहॉं कर्म से भाग्य बदलता,
श्रम निष्ठा कल्याणी है ।
त्याग और तप की गाथाऍं,
गाती कवि की वाणी है ।
ज्ञान जहॉं का गंगाजल सा,
निर्मल है अविराम है ॥
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है ॥
जिस के सैनिक समरभूमि मे,
गाया करते गीता है ।
जहॉं खेत मे हल के नीचे,
खेला करती सीता है ।
जीवन का आदर्श जहॉं पर,
परमेश्वर का धाम है ॥
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है ॥
चंदन है इस देश की माटी,
तपोभूमि हर ग्राम है ।
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है ॥
हे जग त्राता विश्व विधाता
He Jag Trata Vishwa Vidhata
हे जग त्राता विश्व विधाता ,
हे सुख शांति निकेतन हे ॥
प्रेम के सिन्धु, दीन के बन्धु ,
दु:ख दारिद्र विनाशन हे ॥
हे जग त्राता विश्व विधाता ,
हे सुख शांति निकेतन हे ॥
नित्य अखंड अनंन्त अनादि ,
पूरण ब्रह्म सनातन हे ॥
हे जग त्राता विश्व विधाता ,
हे सुख शांति निकेतन हे ॥
जग आश्रय जग-पति जग-वन्दन ,
अनुपम अलख निरंजन हे ॥
हे जग त्राता विश्व विधाता ,
हे सुख शांति निकेतन हे ॥
प्राण सखा त्रिभुवन प्रति-पालक ,
जीवन के अवलंबन हे ॥
हे जग त्राता विश्व विधाता ,
हे सुख शांति निकेतन हे ॥
हे जग त्राता विश्व विधाता ,
हे सुख शांति निकेतन हे ॥
हे सुख शांति निकेतन हे ,
हे सुख शांति निकेतन हे ॥
हे पण पहा :- हिंदी गिनती १ से १००
दयालु नाम है तेरा
Dayalu Nam He Tera
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे ,
हरि सब तुमको कहते हैं हमारा दुःख हर लीजे ॥
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे ,
विषय और भोग में निशिदिन फँसा रहता है मन मूरख ॥
इसे अब ज्ञान देकर सत्य मारग पर लगा दीजे ,
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे ॥
तुम्हारी भूल कर महिमा, किए अपराध अति भारी ,
शरण अज्ञान है तेरे, क्षमा अपराध सब कीजे ॥
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे ,
तुम्हीं माता-पिता जग के, तुम्हीं हो नाथ धन विद्या ॥
तुम्हीं हो मित्र सब जग के, दयाकर भक्तिवर दीजे ,
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे ॥
न चाहूँ राज-धन-वैभव न है कुछ कामना मेरी ,
रख सकूँ शुद्ध सेवाभाव, शुभ वरदान ये दीजे ॥
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे ॥
तुम अन्तर्मन के भावों को जानते हो सदा स्वामी ,
यही जीने की अभिलाषा, चरणरज दास को दीजे ॥
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे…
तू ही राम है, तू रहीम है
Tu Hi Ram Hai Tu Hi Rahim Hai
तू ही राम है, तू रहीम है , तू करीम कृष्ण खुदा हुआ ॥
तू ही राम है तू रहीम हैं ,
तू करीम कृष्ण खुदा हुआ ॥
तू ही वाहे गुरु तू यशु मसीह ,
हर नाम में तू समा रहा ॥
तू ही राम है, तू रहीम है ,
तेरी जात पाक कुरान में ॥
तेरा दरश वेद पुराण में ,
तेरी जात पाक कुरान में ॥
तेरा दर्श वेद पुराण मैं ,
गुरु ग्रन्थ जी के बख़ान में ॥
तू प्रकाश अपना दिखा रहा ,
तू ही राम है, तू रहीम है ॥
तू करीम कृष्ण खुदा हुआ ,
तू ही राम है, तू रहीम है ॥
अरदास है कहीं कीर्तन ,
कहीं राम धुन कहीं आवहन ॥
अरदास है कहीं कीर्तन ,
कहीं राम धुन कहीं आव्हन ॥
विधि भेद का है ये सब रचन ,
तेरा भक्त तुझको बुला रहा ॥
तू ही राम है, तू रहीम है ,
तू करीम कृष्ण खुदा हुआ ॥
तू ही राम है, तू रहीम है…
हे पण पहा :- इंग्रजी बोधकथा
तुम्हाला प्रार्थना - हिंदी | School prayer in hindi | Hindi Prarthana lyrics ही माहिती नक्कीच आवडली असेल तर मग आपल्या प्रियजनाना शेअर करा.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box