हिंदी कहावतें / लोकोक्तियाँ | Proverbs in Hindi | Kahawate in Hindi | Hindi Kahawate - The Study Katta

Educational and knowledge enhancing information, question papers, notes, online tests and worksheets are available on The Study Katta sites for students, teachers and parents as well as competitive exam aspirants.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 8, 2023

हिंदी कहावतें / लोकोक्तियाँ | Proverbs in Hindi | Kahawate in Hindi | Hindi Kahawate

हिंदी कहावतें / लोकोक्तियाँ

Proverbs in Hindi

Kahawate in Hindi | Hindi Kahawate

हिंदी कहावतें / लोकोक्तियाँ | Proverbs in Hindi | Kahawate in Hindi | Hindi Kahawate

        हिंदी कहावतें / लोकोक्तियाँ ( Proverbs in Hindi | Kahawate in Hindi | Hindi Kahawate ) का अर्थ होता है-लोक की उक्ति अर्थात लोगों द्वारा कही गई बात। इसमें लौकिक जीवन का सत्य एवं अनुभव समाया होता है, ये स्वयं में एक पूर्ण वाक्य होती है; जैसे-अधजल गगरी छलकत जाए। इसका अर्थ है-कम जानकार द्वारा अपने गुणों का बखान करना। कहावते हमे आगे जाकर UPSC, IAS जैसी परीक्षाओं में भी पूछी जाने लगी है इसलिए इनका महत्व और भी बढ़ जाता है। विद्यार्थियों के लिए हमने कुछ प्रसिद्ध कहावतें यहां पर लिखी हैं जिससे वह इनको पढ़कर इन के अर्थ को जान पाए।
            चलो तो फिर देखते है,  हिंदी कहावतें / लोकोक्तियाँ ( Proverbs in Hindi | Kahawate in Hindi | Hindi Kahawate )



कुछ प्रचलित कहावतें उनके अर्थ और वाक्य में प्रयोग

कहावतें => आगे नाथ न पीछे पगहा
कहावतों का अर्थ => जिम्मेदारी का न होना
कहावत का वाक्य में प्रयोग => पिता के देहांत के बाद रोहन बिलकुल स्वतंत्र हो गया है। आगे नाथ न पीछे पगहा।


कहावतें => धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
कहावतों का अर्थ => कहीं का न रहना
कहावत का वाक्य में प्रयोग => बार-बार दल-बदल करने वाले नेता की स्थिति धोबी के कुत्ते ‘ जैसी हो जाती है, वह ने घर का न घाट का रह जाता है।


कहावतें => दूध का दूध पानी का पानी
कहावतों का अर्थ => उचित न्याय करना
कहावत का वाक्य में प्रयोग => बीरबल ने गरीब किसान को न्याय दिलाकर दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया।


कहावतें => उलटा चोर कोतवाल को डाँटे
कहावतों का अर्थ => अपराधी निरपराध पर दोष लगाए
कहावत का वाक्य में प्रयोग => एक तो राजा ने ओजस्व की पुस्तक फाड़ दी, ऊपर से उसे ही दोष दे रहा है। इसे कहते हैं, उलटा चोर कोतवाल को डाँटे।


कहावतें => आ बैल मुझे मार
कहावतों का अर्थ => जान बूझकर मुसीबत मोल लेना
कहावत का वाक्य में प्रयोग => बेटे के जन्मदिन पर पहले सबको बुला लिया अब खर्चे का रोना रोता है। सच है आ बैल मुझे मार।


कहावतें => नाच न जाने आँगन टेढ़ा
कहावतों का अर्थ => काम तो आता न हो, दूसरों में दोष निकालना
कहावत का वाक्य में प्रयोग => काम करना तो आता नहीं, कहते हो औजार खराब है। इसी को कहते हैं नाच न जाने आँगन टेढ़ा।

हे पण पहा :- हिंदी बोधकथा

कहावतें => अंधा चाहे दो आँखें
कहावतों का अर्थ => जिसके पास जो चीज नहीं है, वह उसे मिल जाना
कहावत का वाक्य में प्रयोग => आयुष को एक घर की चाह थी, वह उसे मिल गया ठीक ही तो है–अंधा चाहे दो आँखें।


कहावतें => अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत
कहावतों का अर्थ => काम खराब हो जाने के बाद पछताना बेकार है
कहावत का वाक्य में प्रयोग => पूरे वर्ष तो पढ़े नहीं अब परीक्षा में फेल हो गए, तो आँसू बहा रहे हो। बेटा, अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।


कहावतें => खोदा पहाड़ निकली चुहिया
कहावतों का अर्थ => अधिक परिश्रम कम लाभ
कहावत का वाक्य में प्रयोग => सारा दिन परिश्रम के बाद भी कुछ नहीं मिला।


कहावतें => भीगी बिल्ली बनना
कहावतों का अर्थ => दबकर रहना
कहावत का वाक्य में प्रयोग => लाला की नौकरी करना है, तो भीगी बिल्ली बनकर रहना पड़ेगा।


कहावतें => दाल-भात में मूसलचंद
कहावतों का अर्थ => व्यर्थ टाँग अड़ाने वाला
कहावत का वाक्य में प्रयोग => हम दोनों के बीच बोलने वाले तुम कौन होते हो? दाल-भात में मूसलचंद बनने की आवश्यकता नहीं।


कहावतें => नदी में रहकर मगर से बैर
कहावतों का अर्थ => बलवान से बैर नहीं करना चाहिए
कहावत का वाक्य में प्रयोग => अपने ही बॉस के खिलाफ तुम शिकायत दर्ज करा रहे हो, पर ध्यान रखना, नदी में रहकर मगर से बैर करना अच्छा नहीं।


कहावतें => आटे के साथ घुन भी पिस जाता है
कहावतों का अर्थ => अपराधी के साथ निर्दोष भी दंड भुगतता है
कहावत का वाक्य में प्रयोग => क्षेत्र में दंगा तो गुंडों ने मचाया, पुलिस दुकानदारों को भी पकड़कर ले गई। इसे कहते हैं, आटे के साथ घुन भी पिस जाता है।


कहावतें => अंधों में काना राजा
कहावतों का अर्थ => मूर्खा में कम पढ़ा लिखा व्यक्ति
कहावत का वाक्य में प्रयोग => हमारे गाँव में एक कंपाउंडरे ही लोगों का इलाज करता है, सुना नहीं है-अंधों में काना राजा।


कहावतें => जैसी करनी वैसी भरनी
कहावतों का अर्थ => कार्य के हिसाब से फल मिलना
कहावत का वाक्य में प्रयोग => नेहा ने पूरा साल खेल कूद में बिता दिया, इसलिए परीक्षा में उसके अच्छे अंक नहीं आए। इसे कहते हैं-जैसी करनी वैसी भरनी।


कुछ प्रचलित कहावतें और उनके अर्थ

कहावतें => ओसी चाटने से प्यास नहीं बुझती
कहावतों का अर्थ => छोटे प्रयासों से लक्ष्य प्राप्त नहीं होता।


कहावतें => अंगूर खट्टे हैं
कहावतों का अर्थ => प्राप्त न हो सकने वाली वस्तु में दोष निकालना।


कहावतें => घर की मुर्गी दाल बराबर
कहावतों का अर्थ => अपनी वस्तु की कीमत न समझना।


कहावतें => आम के आम गुठलियों के दाम
कहावतों का अर्थ => दोहरा लाभ।


कहावतें => आम खाने या पेड़ गिनने
कहावतों का अर्थ => कार्य से सरोकार रखना, व्यर्थ बातों से दूर रहना।


कहावतें => आसमान से गिरा खजूर में अटका
कहावतों का अर्थ => एक विपत्ति से बचकर दूसरी में फसना।


कहावतें => अपनी जूती/ मोगरी अपने ही सिर
कहावतों का अर्थ => स्वयं को स्वयं द्वारा दंडित किया जाना।


कहावतें => अपनी अपनी डफली अपना अपना राग
कहावतों का अर्थ => विभिन्न मत।

हे पण पहा :- आंतरराष्ट्रीय हिंदी दिन

कहावतें => अभी दिल्ली दूर है
कहावतों का अर्थ => अभी बहुत कार्य बाकी है।


कहावतें => कभी गाड़ी पर नाम कभी नाव गाड़ी पर
कहावतों का अर्थ => समयानुसार एक दूसरे से सहायता लेना।


कहावतें => कर लो सो काम भजनों से राम
कहावतों का अर्थ => शुभ कार्य करने में देर ना हो।


कहावतें => कहां राजा भोज कहां गंगूवा तेली
कहावतों का अर्थ => बहुत अंतर होना।


कहावतें => कहीं की ईट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा
कहावतों का अर्थ => यहां वहां की वस्तुएं एकत्र करना।


कहावतें => चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात
कहावतों का अर्थ => कुछ समय का सुख ।


कहावतें => चिकने घड़े पर पानी नहीं ठहरता
कहावतों का अर्थ => बेशर्म पर किसी बात का असर नहीं होता।


कहावतें => चोर की दाढ़ी में तिनका
कहावतों का अर्थ => अपराधी को ही आशंका होती है।


कहावतें => काटो तो खून नहीं
कहावतों का अर्थ => अत्यधिक भयभीत होना।


कहावतें => एक और एक ग्यारह होते है
कहावतों का अर्थ => संगठन में शक्ति होती है।


कहावतें => एक तो गिलोय फिर नीम चढ़ी
कहावतों का अर्थ => दुष्ट व्यक्ति का कुसंगत में और अधिक दुष्ट होना।


कहावतें => अपना ही बर्तन खोटा हो तो परखने वाले का दोष क्या
कहावतों का अर्थ => अपने ही वस्तु, व्यक्तियों में दोष हो तो दूसरे दोष देंगे ही।


कहावतें => अपना फूटे तो फूटे दूसरों का सगुन बिगड़े
कहावतों का अर्थ => दूसरों को हानि पहुंचाने के लिए अपना नुकसान कर लेना।


कहावतें => अपनी पगड़ी अपने हाथ
कहावतों का अर्थ => अपना सम्मान अपने हाथ होता है।


कहावतें => चने के साथ घुन भी पिसता है
कहावतों का अर्थ => अपराधी के संग निर्दोष भी दोषी होता है।



कहावतें => चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए
कहावतों का अर्थ => अत्यधिक कंजूसी।


कहावतें => चोर चोर मौसेरे भाई
कहावतों का अर्थ => दोषी लोगों का आपस में मेल होना।


कहावतें => अपनी करनी पार उतरनी
कहावतों का अर्थ => कर्म फल भोगना ही पड़ता है।


कहावतें => अंधा क्या चाहे दो आंखें
कहावतों का अर्थ => इच्छित वस्तु पाना।


कहावतें => अंधा पीसे कुत्ता खाए
कहावतों का अर्थ => परिश्रम कोई और करे लाभ कोई और पाए।


कहावतें => अंधेर नगरी चौपट राजा
कहावतों का अर्थ => नियम व्यवस्था शून्य अयोग्य प्रशासन।


कहावतें => चोरी की होरी
कहावतों का अर्थ => पाप पूर्ण कमाई का विनाश।


कहावतें => चोबी जी गए छब्बेजी बनने, दुब्बे जी रह गए
कहावतों का अर्थ => लाभ प्राप्ति की अपेक्षा हानि होना।

हे पण पहा :- विलोम शब्द

कहावतें => ऊंट के मुंह में जीरा
कहावतों का अर्थ => अधिक आवश्यकता कम प्राप्ति।


कहावतें => कागज की नाव बनाना
कहावतों का अर्थ => दिखावटी सामान।


कहावतें => एक तो चोरी दूसरे सीनाजोरी
कहावतों का अर्थ => बुरा काम करने के बावजूद रोब जमाना।


कहावतें => एक मछली सारा तालाब गंदा करती है
कहावतों का अर्थ => एक बुरे व्यक्ति से समाज की बदनामी होती है।


कहावतें => उधो का लेना न माधो का देना
कहावतों का अर्थ => कोई झंझट झमेला न होना ।


कहावतें => उल्टे बांस बरेली को
कहावतों का अर्थ => विपरीत कार्य करना।


कहावतें => आंख का अंधा गांठ का पूरा
कहावतों का अर्थ => मूर्ख धनी व्यक्ति।


कहावतें => आधा तीतर आधा बटेर
कहावतों का अर्थ => बेतुकापन।


कहावतें => आधी दौड़ सारी को घावे आधी रहे ने सारी पावे
कहावतों का अर्थ => लालच में सर्वस्व गवाना।


कहावतें => आप काज महाकाज
कहावतों का अर्थ => अपना काम अपने हाथों अच्छा होता है।



कहावतें => घर में नहीं दाने अम्मा चली भुनाने
कहावतों का अर्थ => अपनी औकात से बढ़कर मिथ्या शान प्रदर्शन करना।


कहावतें => घोड़ा घास से यारी करे तो खाए क्या
कहावतों का अर्थ => यदि पारिश्रमिक न लिया जाए तो निर्वाह कैसे होगा।


कहावतें => इस हाथ दे उस हाथ ले
कहावतों का अर्थ => शीघ्र प्राप्त होने वाला लाभ।


कहावतें => चलती का नाम गाड़ी है
कहावतों का अर्थ => सभी भले के साथ होते हैं।


कहावतें => इकली लकड़ी ना जले
कहावतों का अर्थ => अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता।


कहावतें => ओखली में सिर दिया तो मुंह मूसलो से क्या डरना
कहावतों का अर्थ => कठिन कार्य प्रारंभ करने पर आने वाली विपत्तियों से क्या डरना।


कहावतें => अंधे के हाथ बटेर
कहावतों का अर्थ => अयोग्य असमर्थ को बड़ा लाभ मिलना।

हे पण पहा :- मुहावरे

कहावतें => अंधे की लाठी
कहावतों का अर्थ => एकमात्र सहारा।


कहावतें => ऊंची दुकान फीके पकवान
कहावतों का अर्थ => नाम मात्र का बड़प्पन।


कहावतें => अकसीर की बूटी
कहावतों का अर्थ => अचूक औषधि।


कहावतें => अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता
कहावतों का अर्थ => एक व्यक्ति बड़ा कार्य नहीं कर सकता।


कहावतें => आगे नाथ न पीछे पगहा
कहावतों का अर्थ => परम स्वतंत्र।


कहावतें => आगे कुआं पीछे खाई
कहावतों का अर्थ => चारों ओर से विपत्ति से गिरना।


कहावतें => आ बैल मुझे मार
कहावतों का अर्थ => मुसीबत मोल लेना।


कहावतें => चोर के पांव नहीं होते
कहावतों का अर्थ => अपराधी स्थिर नहीं रह सकता।


कहावतें => एक अनार सौ बीमार
कहावतों का अर्थ => वस्तु कम जरूरत अधिक।



कहावतें => कंगाली में आटा गीला
कहावतों का अर्थ => विपत्ति पर विपत्ति आना।


कहावतें => अगिया वैताल
कहावतों का अर्थ => शक्तिशाली व्यक्ति।


कहावतें => अधजल गगरी छलकत जाए
कहावतों का अर्थ => ओछा व्यक्ति इतरा कर कार्य करता है।


कहावतें => उतर गई लोई क्या करेगा कोई
कहावतों का अर्थ => लोक लाज जाने पर निंदा से क्या भय।


कहावतें => एक हाथ से ताली नहीं बजती
कहावतों का अर्थ => झगड़ा एक के किए नहीं होता।


कहावतें => आंधी के आम
कहावतों का अर्थ => बहुत सस्ती वस्तु।

हे पण पहा :- हिंदी शब्द-युग्म


          तुम्हाला हिंदी कहावतें / लोकोक्तियाँ | Proverbs in Hindi | Kahawate in Hindi | Hindi Kahawate ही माहिती नक्कीच आवडली असेल तर मग आपल्या प्रियजनाना शेअर करा.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Post Bottom Ad