स्काऊट गाइड प्रार्थना
Scout Guide Prayer
स्काऊट गाइड प्रार्थना
Scout Guide Prayer
दया कर, दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना।
दया करना, हमारी आत्मा को शुद्धता देना॥
हमारे ध्यान में आओ, प्रभु आँखों में बस जाओ।
अंधेरे दिल में आकर के परम ज्योति जगा देना॥
बहा दो प्रेम की गंगा दिलो में प्रेम का सागर।
हमें आपस में मिलजुल कर प्रभु रहना सिखा देना॥
हमारा धर्म हो सेवा हमारा कर्म हो सेवा।
सदा ईमान हो सेवा हो सेवकचर बना देना॥
वतन के वास्ते जीना वतन के वास्ते मरना।
वतन पर जा फ़िदा करना प्रभु हमको सिखा देना॥
दया कर, दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना।
दया करना, हमारी आत्मा को शुद्धता देना॥
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box